सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

श्री गायत्री चालीसा ॥दोहा॥ह्रीं, श्रीं क्लीं मेधा, प्रभा, जीवन ज्योति प्रचण्ड।शान्ति कान्ति, जागृति, प्रगति, रचना शक्ति अखण्ड॥जगत जननी, मंगल करनि, गायत्री सुखधाम।प्रणवों सावित्री, स्वधा स्वाहा पूरन काम॥बाल वनिता महिला आश्रम॥चौपाई॥भूर्भुवः स्वः ॐ युत जननी, गायत्री नित कलिमल दहनी।अक्षर चौविस परम पुनीता, इनमें बसें शास्त्र, श्रुति, गीता॥शाश्वत सतोगुणी सत रूपा, सत्य सनातन सुधा अनूपा।हंसारूढ़ सिताम्बर धारी, स्वर्ण कान्ति शुचि गगन-बिहारी॥पुस्तक पुष्प कमण्डलु माला, शुभ्र वर्ण तनु नयन विशाला।ध्यान धरत पुलकित हित होई, सुख उपजत दुःख दुर्मति खोई॥कामधेनु तुम सुर तरु छाया, निराकार की अदभुत माया।तुम्हरी शरण गहै जो कोई, तरै सकल संकट सों सोई॥सरस्वती लक्ष्मी तुम काली, दिपै तुम्हारी ज्योति निराली।तुम्हरी महिमा पार न पावैं, जो शारद शत मुख गुन गावैं॥चार वेद की मात पुनीता, तुम ब्रह्माणी गौरी सीता।महामन्त्र जितने जग माहीं, कोउ गायत्री सम नाहीं॥सुमिरत हिय में ज्ञान प्रकासै, आलस पाप अविद्या नासै।सृष्टि बीज जग जननि भवानी, कालरात्रि वरदा कल्याणी॥ब्रह्मा विष्णु रुद्र सुर जेते, तुम सों पावें सुरता तेते।तुम भक्तन की भक्त तुम्हारे, जननिहिं पुत्र प्राण ते प्यारे॥महिमा अपरम्पार तुम्हारी, जय जय जय त्रिपदा भयहारी।पूरित सकल ज्ञान विज्ञाना, तुम सम अधिक न जगमे आना॥तुमहिं जानि कछु रहै न शेषा, तुमहिं पाय कछु रहै न कलेशा।जानत तुमहिं तुमहिं व्है जाई, पारस परसि कुधातु सुहाई॥तुम्हरी शक्ति दिपै सब ठाई, माता तुम सब ठौर समाई।ग्रह नक्षत्र ब्रह्माण्ड घनेरे, सब गतिवान तुम्हारे प्रेरे॥सकल सृष्टि की प्राण विधाता, पालक पोषक नाशक त्राता।मातेश्वरी दया व्रत धारी, तुम सन तरे पातकी भारी॥जापर कृपा तुम्हारी होई, तापर कृपा करें सब कोई।मन्द बुद्धि ते बुद्धि बल पावें, रोगी रोग रहित हो जावें॥दारिद्र मिटै कटै सब पीरा, नाशै दुःख हरै भव भीरा।गृह क्लेश चित चिन्ता भारी, नासै गायत्री भय हारी॥सन्तति हीन सुसन्तति पावें, सुख संपति युत मोद मनावें।भूत पिशाच सबै भय खावें, यम के दूत निकट नहिं आवें॥जो सधवा सुमिरें चित लाई, अछत सुहाग सदा सुखदाई।घर वर सुख प्रद लहैं कुमारी, विधवा रहें सत्य व्रत धारी॥जयति जयति जगदम्ब भवानी, तुम सम ओर दयालु न दानी।जो सतगुरु सो दीक्षा पावे, सो साधन को सफल बनावे॥सुमिरन करे सुरूचि बड़भागी, लहै मनोरथ गृही विरागी।अष्ट सिद्धि नवनिधि की दाता, सब समर्थ गायत्री माता॥ऋषि, मुनि, यती, तपस्वी, योगी, आरत, अर्थी, चिन्तित, भोगी।जो जो शरण तुम्हारी आवें, सो सो मन वांछित फल पावें॥बल बुद्धि विद्या शील स्वभाउ, धन वैभव यश तेज उछाउ।सकल बढें उपजें सुख नाना, जो यह पाठ करै धरि ध्याना॥॥दोहा॥यह चालीसा भक्ति युत, पाठ करै जो कोय।तापर कृपा प्रसन्नता, गायत्री की होय॥By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब

  श्री गायत्री चालीसा

                    ॥दोहा॥

ह्रीं, श्रीं क्लीं मेधा, प्रभा, जीवन ज्योति प्रचण्ड।
शान्ति कान्ति, जागृति, प्रगति, रचना शक्ति अखण्ड॥
जगत जननी, मंगल करनि, गायत्री सुखधाम।
प्रणवों सावित्री, स्वधा स्वाहा पूरन काम॥

बाल वनिता महिला आश्रम

॥चौपाई॥

भूर्भुवः स्वः ॐ युत जननी, गायत्री नित कलिमल दहनी।
अक्षर चौविस परम पुनीता, इनमें बसें शास्त्र, श्रुति, गीता॥

शाश्वत सतोगुणी सत रूपा, सत्य सनातन सुधा अनूपा।
हंसारूढ़ सिताम्बर धारी, स्वर्ण कान्ति शुचि गगन-बिहारी॥

पुस्तक पुष्प कमण्डलु माला, शुभ्र वर्ण तनु नयन विशाला।
ध्यान धरत पुलकित हित होई, सुख उपजत दुःख दुर्मति खोई॥

कामधेनु तुम सुर तरु छाया, निराकार की अदभुत माया।
तुम्हरी शरण गहै जो कोई, तरै सकल संकट सों सोई॥

सरस्वती लक्ष्मी तुम काली, दिपै तुम्हारी ज्योति निराली।
तुम्हरी महिमा पार न पावैं, जो शारद शत मुख गुन गावैं॥

चार वेद की मात पुनीता, तुम ब्रह्माणी गौरी सीता।
महामन्त्र जितने जग माहीं, कोउ गायत्री सम नाहीं॥

सुमिरत हिय में ज्ञान प्रकासै, आलस पाप अविद्या नासै।
सृष्टि बीज जग जननि भवानी, कालरात्रि वरदा कल्याणी॥

ब्रह्मा विष्णु रुद्र सुर जेते, तुम सों पावें सुरता तेते।
तुम भक्तन की भक्त तुम्हारे, जननिहिं पुत्र प्राण ते प्यारे॥

महिमा अपरम्पार तुम्हारी, जय जय जय त्रिपदा भयहारी।
पूरित सकल ज्ञान विज्ञाना, तुम सम अधिक न जगमे आना॥

तुमहिं जानि कछु रहै न शेषा, तुमहिं पाय कछु रहै न कलेशा।
जानत तुमहिं तुमहिं व्है जाई, पारस परसि कुधातु सुहाई॥

तुम्हरी शक्ति दिपै सब ठाई, माता तुम सब ठौर समाई।
ग्रह नक्षत्र ब्रह्माण्ड घनेरे, सब गतिवान तुम्हारे प्रेरे॥

सकल सृष्टि की प्राण विधाता, पालक पोषक नाशक त्राता।
मातेश्वरी दया व्रत धारी, तुम सन तरे पातकी भारी॥

जापर कृपा तुम्हारी होई, तापर कृपा करें सब कोई।
मन्द बुद्धि ते बुद्धि बल पावें, रोगी रोग रहित हो जावें॥

दारिद्र मिटै कटै सब पीरा, नाशै दुःख हरै भव भीरा।
गृह क्लेश चित चिन्ता भारी, नासै गायत्री भय हारी॥

सन्तति हीन सुसन्तति पावें, सुख संपति युत मोद मनावें।
भूत पिशाच सबै भय खावें, यम के दूत निकट नहिं आवें॥

जो सधवा सुमिरें चित लाई, अछत सुहाग सदा सुखदाई।
घर वर सुख प्रद लहैं कुमारी, विधवा रहें सत्य व्रत धारी॥

जयति जयति जगदम्ब भवानी, तुम सम ओर दयालु न दानी।
जो सतगुरु सो दीक्षा पावे, सो साधन को सफल बनावे॥

सुमिरन करे सुरूचि बड़भागी, लहै मनोरथ गृही विरागी।
अष्ट सिद्धि नवनिधि की दाता, सब समर्थ गायत्री माता॥

ऋषि, मुनि, यती, तपस्वी, योगी, आरत, अर्थी, चिन्तित, भोगी।
जो जो शरण तुम्हारी आवें, सो सो मन वांछित फल पावें॥

बल बुद्धि विद्या शील स्वभाउ, धन वैभव यश तेज उछाउ।
सकल बढें उपजें सुख नाना, जो यह पाठ करै धरि ध्याना॥

॥दोहा॥

यह चालीसा भक्ति युत, पाठ करै जो कोय।
तापर कृपा प्रसन्नता, गायत्री की होय॥

By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

#जय_माँ_लक्ष्मी 🙏 🙏 🙏🔯 #माता_लक्ष्मी__की_कथा 🔯 By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब एक बूढ़ा ब्राह्मण था वह रोज पीपल को जल से सींचता था । पीपल में से रोज एक लड़की निकलती और कहती पिताजी मैं आपके साथ जाऊँगी। यह सुनते-सुनते बूढ़ा दिन ब दिन कमजोर होने लगा तो बुढ़िया ने पूछा की क्या बात है ? बूढ़ा बोला कि पीपल से एक लड़की निकलती है और कहती है कि वह भी मेरे साथ चलेगी। बुढ़िया बोली कि कल ले आना उस लड़की को जहाँ छ: लड़कियाँ पहले से ही हमारे घर में है वहाँ सातवीं लड़की और सही।अगले दिन बूढ़ा उस लड़की को घर ले आया। घर लाने के बाद बूढ़ा आटा माँगने गया तो उसे पहले दिनों की अपेक्षा आज ज्यादा आटा मिला था।जब बुढ़िया वह आटा छानने लगी तो लड़की ने कहा कि लाओ माँ, मैं छान देती हूँ। जब वह आटा छानने बैठी तो परात भर गई। उसके बाद माँ खाना बनाने जाने लगी तो लड़की बोली कि आज रसोई में मैं जाऊँगी तो बुढ़िया बोली कि ना, तेरे हाथ जल जाएँगे लेकिन लड़की नहीं मानी और वह रसोई में खाना बनाने गई तो उसने तरह-तरह के छत्तीसों व्यंजन बना डाले और आज सभी ने भरपेट खाना खाया। इससे पहले वह आधा पेट भूखा ही रहते थे।रात हुई तो बुढ़िया का भाई आया और कहने लगा कि दीदी मैं तो खाना खाऊँगा। बुढ़िया परेशान हो गई कि अब खाना कहाँ से लाएगी। लड़की ने पूछा की माँ क्या बात है ? उसने कहा कि तेरा मामा आया है और रोटी खाएगा लेकिन रोटी तो सबने खा ली है अब उसके लिए कहाँ से लाऊँगी। लड़की बोली कि मैं बना दूँगी और वह रसोई में गई और मामा के लिए छत्तीसों व्यंजन बना दिए। मामा ने भरपेट खाया और कहा भी कि ऎसा खाना इससे पहले उसने कभी नहीं खाया है। बुढ़िया ने कहा कि भाई तेरी पावनी भाँजी है उसी ने बनाया है। शाम हुई तो लड़की बोली कि माँ चौका लगा के चौके का दीया जला देना, कोठे में मैं सोऊँगी। बुढ़िया बोली कि ना बेटी तू डर जाएगी लेकिन वह बोली कि ना मैं ना डरुँगी, मैं अंदर कोठे में ही सोऊँगी। वह कोठे में ही जाकर सो गई। आधी रात को लड़की उठी और चारों ओर आँख मारी तो धन ही धन हो गया। वह बाहर जाने लगी तो एक बूढ़ा ब्राह्मण सो रहा था। उसने देखा तो कहा कि बेटी तू कहाँ चली? लड़की बोली कि मैं तो दरिद्रता दूर करने आई थी। अगर तुम्हें दूर करवानी है तो करवा लो। उसने बूढे के घर में भी आँख से देखा तो चारों ओर धन ही धन हो गया।बाल वनिता महिला आश्रमसुबह सवेरे सब उठे तो लड़की को ना पाकर उसे ढूंढने लगे कि पावनी बेटी कहां चली गई। बूढ़ा ब्राह्मण बोला कि वह तो लक्ष्मी माता थी जो तुम्हारे साथ मेरी दरिद्रता भी दूर कर गई। हे लक्ष्मी माता ! जैसे आपने उनकी दरिद्रता दूर की वैसे ही सबकी करना। बोलो 👉🌹🙏जय_माँ_लक्ष्मी🙏🌹

#जय_माँ_लक्ष्मी 🙏 🙏 🙏 🔯 #माता_लक्ष्मी__की_कथा 🔯 By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब एक बूढ़ा ब्राह्मण था वह रोज पीपल को जल से सींचता था । पीपल में से रोज एक लड़की निकलती और कहती पिताजी मैं आपके साथ जाऊँगी। यह सुनते-सुनते बूढ़ा दिन ब दिन कमजोर होने लगा तो बुढ़िया ने पूछा की क्या बात है ? बूढ़ा बोला कि पीपल से एक लड़की निकलती है और कहती है कि वह भी मेरे साथ चलेगी। बुढ़िया बोली कि कल ले आना उस लड़की को जहाँ छ: लड़कियाँ पहले से ही हमारे घर में है वहाँ सातवीं लड़की और सही। अगले दिन बूढ़ा उस लड़की को घर ले आया। घर लाने के बाद बूढ़ा आटा माँगने गया तो उसे पहले दिनों की अपेक्षा आज ज्यादा आटा मिला था। जब बुढ़िया वह आटा छानने लगी तो लड़की ने कहा कि लाओ माँ, मैं छान देती हूँ। जब वह आटा छानने बैठी तो परात भर गई। उसके बाद माँ खाना बनाने जाने लगी तो लड़की बोली कि आज रसोई में मैं जाऊँगी तो बुढ़िया बोली कि ना, तेरे हाथ जल जाएँगे लेकिन लड़की नहीं मानी और वह रसोई में खाना बनाने गई तो उसने तरह-तरह के छत्तीसों व्यंजन बना डाले और आज सभी ने भरपेट खाना खाया। इससे पहले वह आधा पेट भूखा ही रहते थे। रात हुई तो ...

Bal Vanitha Mahila Ashram What is such a thing that by applying it on the navel, even 40 years old starts looking 25 years old?By philanthropist Vanitha Kasniya PunjabOriginally Answered: What are the things that can be applied on the navel?

बाल वनिता महिला आश्रम ऐसी कौन-सी चीज है जो नाभि पर लगाते रहने से 40 साल का भी 25 साल का नजर आने लगता है? By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब सबसे पहले जवाब दिया गया: ऐसी कौन-सी चीज है जो नाभि पर लगाने से 40 साल का भी 25 साल का नजर आने लगता है? बचपन से ही नाभि पर साधारण देसी घी/सरसों तेल/ हींग या लौंग वाला देसी घी लगाते हमने देखा है। आजकल तो नाभि से सम्बंधित चीजों की बाढ़ जैसी आ गई है तेल लगाने से लेकर मालिश, लेप, नेवल केंडलिग, विभिन्न प्रकार के नेवल थेरपिज आदि। हमारे यहां इसका इस्तेमाल पीढ़ियों से चला आ रहा है और यह बेहद असरदार साबित होता रहा है। सबसे पहले जान लेते हैं नाभि की महत्वता:- जब हम  कुंडलिनी, नाड़ी तंत्र और क्लासिकल हट योग की बात करते हैं तब आपकी नाभि को ऊर्जा के सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में देखा जाता है। नाभि को प्राण की उत्पत्ति या बीज के रूप में भी देखा जाता है क्योंकि मां से गर्भ में पल रहे बच्चे को सारे पोषक तत्व नाभि (umbilical cord) से ही प्राप्त होते हैं। कुंडलिनी के संदर्भ में नाभि के स्थान को मणिपुर 👆👆👆चक्र / एनर्जी चैनल के रूप में देखा जाता है इसे सो...

#Happy_dipawli #दीपावली- दीपावली :-"#दीयों की रोशनी से #जगमगाता........#आंगन हो, #पटाखों की #रोशनी से जग मगाता #आसमान हो, ऐसी आये #झूम के ये........................#दीपावली, हर तरफ #खुशियां का #मौसम हो"..!!आप सभी को छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.....|| ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ||'दीपावली माने दीपो की वली परंपरा, घर को भीतर-बाहर से दीप प्रकाश से भरकर सकारात्मक उर्जा से भर देना, फिर भीतर भी ईश्वर को प्रकृति माता को अब तक जो भी सुविधा साधन पाया है और आगे पाएंगे उसका धन्यवाद देते यही प्रार्थना करना......🙏🙏#swamimadhurramjisatsang #sanatandharma #deepawali2022 #ShubhDeepawali #दीपावली #शुभदीपावली #deepawali

#Happy_dipawli  #दीपावली - दीपावली :- "#दीयों की रोशनी से #जगमगाता........#आंगन हो,  #पटाखों की #रोशनी से जग मगाता #आसमान हो,  ऐसी आये #झूम के ये........................#दीपावली,  हर तरफ #खुशियां का #मौसम हो"..!! आप सभी को छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..... || ॐ नमो भगवते वासुदेवाय || 'दीपावली माने दीपो की वली परंपरा, घर को भीतर-बाहर से दीप प्रकाश से भरकर सकारात्मक उर्जा से भर देना, फिर भीतर भी ईश्वर को प्रकृति माता को अब तक जो भी सुविधा साधन पाया है और आगे पाएंगे उसका धन्यवाद देते यही प्रार्थना करना......🙏🙏 #swamimadhurramjisatsang #sanatandharma #deepawali2022 #ShubhDeepawali #दीपावली #शुभदीपावली #deepawali